Published Dec 19, 2024 at 12:51 PM IST
Mumbai में यात्रियों से भरी नाव समुद्र में पलटी, 13 लोगों की मौत
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई के समंदर तट से थोड़ी ही दूरी पर बुधवार (18 दिसंबर) को एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक नाव के पलटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. यहां पर एक यात्रियों के भरी नाव की टक्कर बीच समुद्र में नेवी के स्पीड बोट से हो गई। टक्कर के बाद यात्रियों से भरी नाव समुद्र में पलट गई। वहीं, रेस्क्यू का काम जारी है। बताया जा रहा है कि इस पर्यटक नाव में कुल 110 लोग सवार थे। मृतकों में 10 नागरिकों के साथ 3 नौसेना के जवान शामिल हैं। इस घटना के बाद भारतीय नौसेना ने बयान जारी किया है.