Bihar के Mokama में सोनू-मोनू के पूर्व मुंशी के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, देखिए वीडियो
मोकामा में बीतीरात फिर से हुई फायरिंग, जलालपुर नौरंगा केहेमजा गांव मेंदूसरी बार फायरिंग. सोनू मोनूके मुंशी रहेमुकेश के घर पर हुईफायरिंग. अनंत सिंहने सोनू मोनूगैंग पर मुकेशके साथ मारपीटऔर उसके घर में तालालगाने का लगायाथा आरोप...मुकेशके घर ताला लगाने कोलेकर विवाद कीशुरुआत हुई थी.... गोलियां चलीं.. ताबड़तोड़चलीं और इतनी चलीं किपूरा इलाका दहशतसे भर गया। बच्चे औरबड़े सब सुरक्षितजगह के लिए भागने लगे।लेकिन गोली किसनेचलाई इसका जवाबकिसी के पास नहीं है।ये कहानी बिहारके गैंग्स ऑफमोकामा की है जहां एकतरफ बिहार केजाने माने बाहुबलीऔर मोकामा केपूर्व विधायक अनंतसिंह हैं और दूसरी तरफसोनू मोन दो भाई हैं।सोनू मोनू का आरोप हैकि अनंत सिंहगाड़ियों के काफिलेके साथ आए थे औरएके-47 जैसे हथियारसे ताबड़तोड़ फायरिंगकरके चले गए। अनंत सिंहका कहना है कि वोतो फरियादी कीफरियाद सुलझा रहेथे जिसकी सुनवाईपुलिस भी नहीं कर रहीथी। सच क्या है येसामने आना बाकीहै लेकिन मोकामामें जो कुछ हुआ उसनेएक बार फिर से अनंतसिंह को सुर्खियोंमें ला दिया है.. जिनकेनाम, कद, रसूखऔर ठसक की चर्चा पूरेदेश में होतीरही है।