पब्लिश्ड Sep 25, 2024 at 4:01 PM IST
Mathura Bhains News : खाए पत्ते तो भैंस को जेल? मथुरा नगर निगम क्यों है ‘लाल’
मथुरा के वृंदावन में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ भैंसें संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र में हरे पत्ते चरते हुए पकड़ी गईं। नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भैंसों को हिरासत में ले लिया और उनके मालिक पर भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दिया। इस घटना के बाद पूरे मथुरा जिले में इसे लेकर चर्चा हो रही है। वीडियो में जानें, कैसे और क्यों भैंसों को हिरासत में लिया गया और उनका मालिक लाखन किस तरह भैंसों को छुड़ाने के लिए परेशान हो रहा है। देखें पूरा वीडियो और जानें अनोखी घटना की पूरी कहानी!