पब्लिश्ड Jan 4, 2025 at 4:53 PM IST
Maharashtra में जिंदा हुआ 'मुर्दा'! स्पीड ब्रेकर पर एंबुलेंस ने मारी उछाल तो लौट आई सांसें
महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जिसमें एक व्यक्ति को 'मुर्दा' समझकर एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक एक स्पीड ब्रेकर पर एंबुलेंस के झटके के बाद उसकी सांसें वापस लौट आईं। यह घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) से सामने आई है। दरअसल, यहां 65 वर्शीय बुजुर्ग पांडुरंग उल्पे की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। बुजुर्ग के शव को एंबुलेंस से अंतिम क्रिया के लिए जा रहे थे तभी अचानक हुए इस झटके के कारण बुजुर्ग में हलचल हुई और व्यक्ति ने सांस लेनी शुरू कर दी और वह फिर से जिंदा हो गया।