पब्लिश्ड Jan 15, 2025 at 2:15 PM IST
Maha Kumbh में हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी, एंटी ड्रोन सिस्टम हुआ एक्टिवेट
दुनिया का सबसे बड़ा मेला सज चुका है. ये वो मेला है जिसमें 140 करोड़ भारतियों में से लगभग 45 करोड़ हिस्सा लेने जा रहे हैं. लगभग डेढ़ महीने के इस मेले का नाम है महाकुंभ. वो महाकुंभ जो 12 साल बाद आता है. महाकुंभ में मेला से लेकर लोगों के आने-जाने और साधु-संतों के स्नान तक की पूरी व्यवस्था खुद सीएम योगी ने देखी है. महाकुंभ की सुरक्षा बड़ा दी गई है. महाकुंभ के सुरक्षा घेरे से एक बात तो साफ है कि एक नहीं दो नहीं अगर एक हजार अयूब भी कुंभ परिसर में घुसपैठ की कोशिश करेंगे, तो वो योगी के शूरवीरों की नजर से बच नहीं पाएंगे.