Maha Kumbh में Prayagraj के लोगों ने क्यों किया CM Yogi का धन्यवाद? देखिए पूरी खबर
महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने मकरसंक्रांति पर त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान की शुरुआत करते हुए पवित्र डुबकी लगाई। सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत-महंत और महामंडलेश्वर ने अमृत स्नान किया. यह नागा साधु हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू, पूरे शरीर पर भस्म-भभूत, घोड़े-ऊंट और रथ की सवारी करते दिखे. मकर संक्रांति पर प्रयागराज में महाकुंभ का पहला शाही स्नान शुरू हो चुका है. इस बार इसे अमृत स्नान का नाम दिया गया है. वहीं मकर संक्रांति पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों व भक्तों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'भक्तों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई देता हूं. मकर संक्रांति भारत के पर्व और त्योहारों की श्रृंखला का एक ऐसा जो जगत पिता सूर्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है. पूरे देश के अंदर अलग-अलग रूपों में इस पर्व को सनातन धर्म के लोग इस आयोजन के साथ जुड़ते हैं. पूरे देश के अंदर अलग-अलग रूपों में लोग मनाते हैं.'