Published Oct 26, 2024 at 3:27 PM IST
Lawrence Bishnoi Gang के 7 शूटर्स को Delhi Police की स्पेशल सेल नहीं करती अरेस्ट तो कर देते मर्डर!
लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) और आरजू बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार शिकंजा कस रही हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंग के सात शूटर्स को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. यह शूटर्स हरियाणा और राजस्थान में मर्डर की वारदातों को अंजाम देने वाले थे. हालांकि स्पेशल सेल ने समय रहते ही इनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने काफी संख्या में हथियारों की भी बरामदगी की है. ये सभी आरोपी पहले भी मर्डर और जबरन वसूली की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.