Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 17, 2024 at 12:00 PM IST

Kolkata Rape Murder Case Update: CBI की रिमांड नोट में Sandip Ghosh को लेकर हैरान करने वाला दावा

Kolkata Rape Murder Case की गुत्थी अभी भी सुलक्ष नहीं पाई है, मामला बेहद पेंचीदा होता जा रहा है । इसी कड़ी में एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है । ये खुलासा CBI के रिमांड नोट से हुआ है । रिमांड नोट से पता चला है कि R G Kar Medical College के पूर्व प्रिसिंपल Sandip Ghosh इस मामले में FIR दर्ज नहीं कराना चाहते थे । रिपोर्ट में ये भी कहा गया है संदीप घोष ने जानबूझकर जांच करने वाले लोगों को कुछ अहम मुद्दों पर गुमराह करने की कोशिश की । संदीप घोष कई सवालों पर CBI को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाएं हैं । जांच के दौरान संदीप घोष का SVA और पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया गया । इसके साथ कई और चौंकाने वाली जानकारियां निकलकर सामने आई हैं । 

Live TV