Kolkata doctor rape and murder: लेडी डॉक्टर से दरिंदगी के बाद सबूतों को मिटाने की कोशिश,ऐसे खुली पोल
Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. महिला डॉक्टर का दो बार गला घोंटा गया। 8 अगस्त को सुबह 3 से 5 बजे के बीच हत्या। डॉक्टर के गर्दन की हड्डी टूटी मिली। दोनों आंखों से खून निकल रहा था, मुंह से खून निकल रहा था। शरीर पर चोटों के कई निशान थे। होंठ पर चोट के निशान, चेहरे और नाखून पर भी चोट और खून के निशान। प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान बाएं पैर और पेट पर जख्म । दाहिने हाथ की उंगली में चोट। मामले की जांच कर रही पुलिस ने भी कई खुलासे किए। जांच टीम के मुताबिक आरोपी संजय रॉय ने 8 अगस्त की रात वारदात से पहले अस्पताल के पीछे शराब पी थी। डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद वो घर जाकर सो गया था। सुबह सबूत मिटाने के लिए उसने कपड़े धोए... उसके जूते पर भी खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने घटना वाली रात ड्यूटी पर तैनात 3 डॉक्टर्स और 1 स्टाफ से भी पूछताछ की।