Published Dec 7, 2024 at 1:01 PM IST
Khan Sir News: छात्रों के समर्थन Khan Sir पर Patna Police का एक्शन | BPSC Student Protest | Bihar
Khan Sir News: पटना में बीपीएससी परीक्षा पैटर्न के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने पर मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन कुछ घंटों बाद रिहा कर दिया। खान सर ने छात्रों की "एक शिफ्ट, एक पेपर" की मांग को सही ठहराया और प्रशासन से अपील की। जानिए पूरे घटनाक्रम की डिटेल। पटना में 70वीं BPSC सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों ने हंगामा कर दिया। BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया है।