Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 10, 2024 at 3:52 PM IST

Kanpur Train Accident : क्या ट्रेन डिरेल करने की साजिश के पीछे ISIS? देखिए रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अनवरगंज-कासगंज के बीच रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर मिलने से हड़कंप मचा है । यहां कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई । लेकिन ट्रेन के ड्रॉइवर ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी । जिससे बड़ा हादसा टल गया है । इस मामले की जानकारी मिलते ही अफरा तफरी मच गई । मौके पर ATS, NIA, डॉग स्ड्राक्वड समेत कई जांच एजेंसियां पहुंच गई है । जांच एजेंसियों को घटना स्थल से मिठाई के डिब्बे, पेट्रोल भरी कांच की बोतल, माचिस समेत कई संदिग्ध समान मिले हैं । हर एंगल से मामले की तफ्तीश करने में जुटी है । जांच एजेंसियों को शक है कि कांलिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गई थी । 
 

Live TV