Published Oct 10, 2024 at 4:51 PM IST
'जूस' जिहाद के बाद अब 'थूक' जिहाद! पुलिस ने कर दिया इलाज
देवभूमि उत्तराखंड के पर्यटन स्थल मसूरी की एक तस्वीर दिखाते हैं.....यहां एक चाय की दुकान पर थूक जिहाद का मामला सामने आया है...तस्वीरों में दिख रहा है कि एक व्यक्ति चाय में थूक मिलाता हुआ दिख रहा है...जानकारी के मुताबिक थूक मिलाकर चाय बनाने वाले व्यक्ति का नाम नौशाद और हसन अली है..दोनों मसूरी में चाय की दुकान लगाते हैं...खबरों के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.