Published Dec 13, 2024 at 12:47 PM IST
Jhansi में NIA की हिरासत से मुफ्ती खालिद को मस्जिद से ऐलान के बाद छुड़ा ले गई उग्र भीड़ ! | UP ATS
झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकरयाना मोहल्ले में नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी की टीम ने विदेश फंडिंग के मामले में ऑनलाइन मदरसे के मौलवी के घर बुधवार देर रात छापा मारा. छापे की जानकारी होते ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोश मच गया. करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद जब गुरुवार सुबह NIA टीम ममुफ्ती खालिद नदवी को अपने साथ ले जाने लगी तो मस्जिद से अनाउंसमेंट कराकर लोगों की भीड़ बुला ले गई. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने पुलिस और NIA की गाड़ियों को रोक लिया और मुफ़्ती खालिद नदवी को जबरन छुड़ाकर ले गए. इस दौरान NIA की टीम और पुलिस बेबस नजर आई. जानकारी के मुताबिक मुफ्ती खालिद नदवी शहर काजी का सागा भतीजा बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब पूछताछ के बाद कुछ नहीं मिला तो ले जाने की क्या जरूरत है.