Jammu Terror Attacks: 'सर्प विनाश' से आतंकी होंगे साफ, Pakistan के घरों में मनेगा मातम
जम्मू के जिस आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के जवान शहीद हुए, उन जवानों की मुख़बिरी आतंकवादियों को हमारे ही देश के कुछ नागरिकों ने की थी. आतंकवादी ऐसे लोगों को अपना Over Ground Worker कहते हैं, जो आम लोगों के बीच रहकर देश के साथ गद्दारी करते हैं और आतंकवादियों को भारतीय सेना के बारे में पल-पल की जानकारी देते हैं और 8 जुलाई को जम्मू के कठुआ में भी यही हुआ था. जब ऐसा लगने लगा था कि कश्मीर घाटी से आतंक खत्म हो रहा है तब आतंकियों ने अपना पता बदल दिया, लगभग 20 साल की शांति के बाद जम्मू के पूरे एक क्षेत्र में आतंकी वापस के पूरे संकेत हैं, शुरुआत में जो इक्का-दुक्का हमले लग रहे थे अब एक पूरा पैटर्न सामने आ रहा है, आखिर क्या वजह है Poonch, राजौरी से लेकर डोडा, कठुआ तक आतंकवादी हमले हो रहे हैं, सैनिकों से लेकर तीर्थ यात्रियों, नागरिकों तक को निशाना बनाया जा रहा है, आखिर इस तरह के आतंकियों को खत्म करने का क्या तरीका है? देखिए ये रिपोर्ट