पब्लिश्ड Jan 20, 2025 at 2:17 PM IST
Jammu Kashmir के Rajouri में कैसे हुई 17 लोगों की रहस्यमयी मौत? अमित शाह ने दे दिया बड़ा आदेश!
जम्मू के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई. रविवार को एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. इस बीच एक उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पहुंची. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सुदूर बधाल गांव में एक-दूसरे से जुड़े तीन परिवारों में हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया था. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में इलाज करा रहे मोहम्मद असलम के छह बच्चों में से आखिरी यास्मीन कौसर की आज शाम मौत हो गई. कौसर के पांच भाई-बहनों और दादा-दादी की पिछले हफ्ते मौत हो गई थी. 7 से 12 दिसंबर के बीच गांव में दो परिवारों के नौ अन्य सदस्यों की मौत हो गई थी.