Jammu Kashmir में सेना पर आतंकी हमले के खिलाफ डोगरा फ्रंट का प्रदर्शन, बोले- एक के बदले 40 को मारो!
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में एक सुरंग के निर्माण स्थल पर हुए घातक आतंकी हमले में सात लोगों की मौत के एक दिन बाद शिवसेना डोगरा फ्रंट के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्याओं के विरोध में जम्मू में पड़ोसी मुल्क के झंडे जलाए।प्रदर्शनकारियों ने लोगों के बीच विश्वास बहाल करने के लिए इस हमले में शामिल आतंकवादियों के जल्द से जल्द खात्मे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि यह जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव और निर्वाचित सरकार के गठन के बाद आतंकवादियों के बीच हताशा का नतीजा है.शिवसेना डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने गांदरबल में हुए ‘कायरतापूर्ण’ हमले के जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला भी जलाया और ‘पाकिस्तान हाय-हाय’ के नारे लगाए.