Jamia Millia Islamia Clash: जामिया में दीपोत्सव पर क्यों मचा बवाल? यूनिवर्सिटी में कट्टर सोच किसकी?
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल कटा है। कथित तौर पर दिवाली सेलिब्रेशन के विरोध में 'अल्लाह हू अकबर' और फिलिस्तीन समर्थित नारे लगे हैं। बताया जाता है कि कुछ छात्र दिवाली सेलिब्रेशन के लिए दीप जला रहे हैं। रंगोली बनाई गई थी। हालांकि दूसरे समुदाय के जुड़े दूसरे छात्रों ने कथित रूप से दिवाली सेलिब्रेशन में बाधा डालते हुए धार्मिक नारे लगाए।दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिवाली से पहले कुछ हिंदू छात्रों ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए दीए जलाए थे। इस दौरान कुछ मुस्लिम छात्र वहां आ गए और विरोध करने लगे, जिसके चलते दोनों गुटों में झड़प हुई। दिवाली सेलिब्रेशन के लिए जलाए गए दीप भी पुलिस को गिरे हुए मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।इधर, एक चश्मदीद ने पूरे घटनाक्रम को लेकर खुलासा किया है। जामिया में ही पढ़ने वाले एक छात्र आनंद ने बताया कि वो शाम अपनी क्लास खत्म करके बाहर निकला तो कुछ छात्र आपस में लड़ रहे थे। छात्रों की संख्या तकरीबन 45 के आसपास थी। ऐसा बोला जा रहा है कि रंगोली पर कुछ लोगों ने पैर मारा, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। छात्र आनंद के मुताबिक, जामिया के अंदर धार्मिक नारे लगाए गए। 'अल्लाह हू अकबर' के नारों की आवाज सुनाई दी।