पब्लिश्ड Aug 13, 2024 at 10:46 PM IST
YouTuber Elvish Yadav, Fukra Insan, Sourav Joshi ने App का किया प्रचार, लोगों के फंसे पैसे
Hi Box, 2-3 दिन से ये नाम चर्चा में हैं. दरअसल ये एक एप है जो रिकमेंडशन के जरिए लोगों को पैसा देता है और गिफ्ट भी. इससे पैसा कमाने का दावा किया जा रहा था और ये दावा और कोई नहीं बल्कि एप को प्रमोशन वाले वीडियो में एल्विश यादव, नीशू तिवार, फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान जैसे यू ट्यूबर्स कर रहे थे. लेकिन अब इस एप में लोगों का पेमेंट अटक गया है. लोग इस एप के डिवेलपर्स को पैसा वापस न करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं. यहां कि यूजर्स एल्विश यादव और बाकी यूट्यूबर्स से पैसा दिलवाने या पैसा देने जैसी मांग करने लगे हैं. क्या है पूरा मामला जानिए इस खबर में.