पब्लिश्ड Aug 3, 2024 at 11:32 PM IST
Himachal Pradesh Flood News: वायनाड के बाद हिमाचल में लाखों लोग हुए लापता। Rain । Weather News
हिमाचल प्रदेश के रामपुर जिला के समेज गांव से सेना और एनडीआरएफ की तरफ से रस्सी वाला पुल तैयार किया गया. इस पुल की मदद से सेना के जवान और एनडीआरएफ के जवान समेज गांव के दूसरे साइड जा रहे हैं जहां कई घर मलवे में दब गए हैं. 33 लोग अभी भी लापता हैं.