Download the all-new Republic app:
Published Sep 12, 2024 at 11:08 AM IST

Himachal Pradesh में Cannabis भांग की खेती हो जाएगी Legal, देखिए सरकार के फैसले पर क्या बोली जनता?

Himachal Pradesh में भांग की खेती को legalize करने की policy पर! तो, बात ये है कि हिमाचल सरकार अब नई income sources की तलाश कर रही है, और भांग की खेती को लीगल करने का plan बना रही है। Leader of Opposition, Jai Ram Thakur ने भी इस initiative को support किया है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि इसे लागू करना काफी challenging हो सकता है। उन्होंने सरकार को सलाह दी है कि पहले भांग की खेती के फायदे और नुकसान को ठीक से समझा जाए। इस पूरे मामले पर एक कमेटी बनाई गई थी, जिसका नेतृत्व Minister Jagat Singh Negi कर रहे थे। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसमें कहा गया है कि भांग की खेती से state की economy को boost मिलेगा। इस रिपोर्ट को 19th September 2023 को सदन में मंजूरी भी मिल गई है! कमेटी ने हिमाचल के कई districts जैसे Chamba, Kangra, Mandi, Kullu, Solan और Sirmaur का दौरा किया, यहां तक कि उन्होंने Jammu, Uttarakhand और Madhya Pradesh का भी दौरा किया है ताकि अच्छे तरीके से भांग की खेती को समझा जा सके। क्या हिमाचल की economy को ये नई दिशा मिलेगी? क्या challenges सामने आएंगे? 

Follow: Google News Icon
×

Share


Live TV