Published Oct 8, 2024 at 3:47 PM IST
Haryana Election Result 2024: Congress की नहीं बन पाई जलेबी, Result देख भागे Bhupinder Hooda
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं, रुझान शुरू में तो कांग्रेस के पाले में रहा लेकिन जैसे जैसे समय बीता गेंद उछलकर बीजेपी की तरफ चली गई. वहीं टीवी स्क्रीन पर नंबर देख रहे हुड्डा और हुड्डा कैंप में मायूसी छा गई जबकि बीजेपी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. भूपेंदर हुड्डा रिजल्ट देख रहे थे फिर अचानकर कुर्सी छोड़कर चले गए.