Gujarat के Gir Somnath में 3 दिन चला Bulldozer, 320 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त | Illegal Encroachment
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान नौ अवैध धार्मिक ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सोमनाथ मंदिर और सर्किट हाउस क्षेत्र के पीछे अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए यह अभियान चलाया गया। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। गिर सोमनाथ के पुलिस अधीक्षक (SP) मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान करीब 135 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गिर सोमनाथ के कलेक्टर दिग्विजय सिंह जडेजा ने बताया कि नौ धार्मिक ढांचों और 45 कमरों का इस्तेमाल मुसाफिरखाना के तौर पर किया जा रहा था। अनुमानित 320 करोड़ रुपये कीमत की जमीन को नियमानुसार खाली करा लिया गया है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आज सुबह शुरू हुई और 102 एकड़ जमीन पहले ही खाली कराई जा चुकी है। हम दो दिनों के भीतर अभियान पूरा कर लेंगे.