तेल के बढ़ते दामों से मिलेगी राहत! अब 100 रुपए का पेट्रोल भरवाने पर रोज मिलेगा 40 रु. का CashBack
देश में इस वक्त बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कोहराम मचा हुआ है और इसकी सबसे ज्यादा मार का शिकार आम आदमी हुआ है. विपक्ष समेत अन्य लोग भी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए तेल के दामों में कटौती करने की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार अंतरराष्ट्रीय कारकों का हवाला देकर दाम को कम करने में असमर्थता दिखा रही है.
इसी बीच एक मोबाइल वॉलेट कंपनी तेल के बढ़ते दामों से राहत दिलाने के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है. 'फोन पे' नाम की मोबाइल वॉलेट कंपनी ने हाल ही में एक कैशबैक ऑफर स्कीम जारी की है जिसके तहत 100 रूपये का पेट्रोल खरीदने पर 40 रूपये का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद खरीदे गए पेट्रोल की कीमत 100 रूपये से घटकर 60 रूपये रह जाएगी. हालांकि आपको पेट्रोल पंप पर 100 रुपये देने होंगे और 40 रुपये कैशबैक के रूप में मोबाइल वॉलेट में आएंगे.
आज पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं..?
सोमवार को भी आम आदमी को तेल के बढ़ते दामों से कोई राहत नहीं मिली. दिल्ली में अब 15 प्रति लीटर महंगा होकर 82.06 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा डीजल 6 पैसे महंगा होकर रिकॉर्ड हाई 73.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 90 रुपये के करीब जा पहुंचे हैं.
फोन- पे का जबरदस्त ऑफर
ई-वॉलेट कंपनी फोन-पे ने तेल के दामों से परेशान आमदी को ध्यान में रखते हुए यह जबरदस्त ऑफर पेश किया है. कंपनी के इस ऑफर का लाभ लेने के लिए कम से कम 40 रुपये का पेट्रोल डलवाना होगा जिसके बाद आपके ई-वॉलेट में कैशबैक मिल सकेगा. इस ऑफर की वैधता 30 सितबंर तक है.
ऑफर की शर्ते और नियम....
- ऑफर की शर्ते के अनुसार दिन में एक बार ही तेल भरवाने पर कैशबैक ऑफर का लाभ मिल सकेगा.
- एक यूजर महीने के 10 दिन ही इस ऑफर का लाभ उठा सकता है.
- ऑफर की वैधता 30 सितबंर तक है.
- फोन-पे से ट्रांजैक्शन करने के 24 घंटों के अंदर कैशबैक मिलेगा
सिर्फ इस पंप पर तेल भरवाने पर मिलेगा कैशबैक..
फोने पे का यह ऑफर सिर्फ इंडियन ऑयल से तेल भरवाने पर ही लागू होगा. बता दें, फोन- पे और इडियन ऑयल ने आपस में करार किया है.