पब्लिश्ड Dec 20, 2023 at 2:20 PM IST
यहां सब्सिडी वाले हेलीकॉप्टर में कर रहे सैर सैलानी, कीमत भी बेहद आम!
Helicopter From Doda To Jammu: सैलानियों के पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक जम्मू-कश्मीर के लिए सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है। डोडा से जम्मू तक सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ की। किराया भी नाम मात्र का है! प्रति व्यक्ति 2,500 रुपए तय किए गए हैं। उम्मीद है कि सर्द मौसम इससे यात्रा आरामदायक होगी और 180 किलोमीटर लंब सड़क यात्रा का ये बेहतरीन ऑप्शन होगा। 19 दिसंबर 2023 को डोडा में जिला पुलिस लाइन में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें उपायुक्त हरविंदर सिंह और एसएसपी अब्दुल कयूम उपस्थित रहे। डोडा के तीन यात्री जम्मू तक हवाई परिवहन के सुविधाजनक साधन का अनुभव करने वाले यात्री बने।