Published Nov 28, 2024 at 11:43 AM IST
मौलानाओं के लिए ये क्या बोल गए धीरेन्द्र शास्त्री, बाबा ने हिंदू राष्ट्र और एकता का किया आह्वान
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदू एकता को मजबूत करने का आह्वान किया है। उन्होंने देशभर में हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान चलाने का संकल्प लिया है. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, "हमारा उद्देश्य जातियों में बंटे हिंदुओं को एकजुट करना है." उन्होंने सेकुलरिज्म पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देश में एक "कीड़े" की तरह घुसा हुआ है. उनका यह बयान हिंदू राष्ट्र की मांग और भगवा भारत के निर्माण के संदर्भ में दिया गया है.