Published Dec 13, 2024 at 12:25 PM IST
Delhi में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं पर एक्शन शुरू, घुसपैठियों पर 2 महीने भारी | Seema Puri
दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ पुलिस स्पेशल ड्राइव चला रही है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पुलिस का ये अभियान चल रहा है. बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्या का पता लगाने के लिए पुलिस लोगों के दस्तावेजों की जांच कर रही है. शाहीन बाग इलाके के कालिंदी कुंज और पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में खासतौर से पुलिस का ये अभियान चल रहा है. सीमापुरी इलाके में शुरुआती पूछताछ के दौरान 32 लोगों को चिन्हित किया गया है जो कि अवैध बांग्लादेशी हैं, लेकिन इन लोगों के आधार कार्ड बनाए गए हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की पहचान के लिए 2 महीने का विशेष अभियान चलाए और अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई करे.