पब्लिश्ड Jul 28, 2024 at 9:57 PM IST
Coaching Incident: छात्रों की मौत के बाद Delhi में मातम, Candle March निकालकर न्याय की मांग कर रहे
Coaching Incident: छात्रों की मौत के बाद Delhi में मातम, Candle March निकालकर न्याय की मांग कर रहे. राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया, जिसमें डूबने से 3 छात्राओं की मौत हो गई। इस हादसे के बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंची