पब्लिश्ड Jan 24, 2025 at 1:11 PM IST
CM Yogi का मिशन मिल्कीपुर!, सपा की टेंशन हाई! | R Bharat
Milkipur Bypoll Yogi Adityanath Speech: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर घमासान तेज हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित दिया. सीएम योगी ने यहां सपा पर जमकर हमला बोला और कहा सपा को अयोध्या का दुश्मन बताया. सीएम योगी ने कहा कि एकता से ही देश अखंड रहेगा. जातिवाद और परिवारवाद एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती है. सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में जब सपा का राज था तब अपराधियों का बोलबाला था. सपा हमेशा माफियाओं और अपराधियों को बचाती आई है. जब भी कोई माफिया मरता है तो सपा के लोग आंसू बहाते हैं. उन्होंने बाबा साहेब का अपमान किया. जातिवाद और परिवारवाद देश के लिए बड़ी चुनौती है.