Published Nov 19, 2024 at 1:11 PM IST
Chhattisgarh में मस्जिदों के लिए नया फरमान क्या? जिस पर मचा घमासान!
छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड ने प्रदेशभर की सभी मस्जिदों के लिए नया फरमान जारी किया है. जिसके अनुसार अब मस्जिद कमेटियों को जुमे की नमाज के दौरान तकरीर के विषयों के लिए वक्फ बोर्ड से इजाजत लेनी होगी. वक्फ बोर्ड की परमिशन के बाद ही तकरीर के विषयों पर मौलाना चर्चा कर सकेंगे. मामले पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का कहना है मुतवल्लियों को आदेश दिया गया है कि मस्जिदों को राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाए. लगातार मस्जिदों से बयानबाजी होती है, फतवा जारी होता है, वो नहीं होना चाहिए. इसलिए नया आदेश जारी किया गया है.