Published Nov 6, 2024 at 6:01 PM IST

Chhath Puja 2024: Yamuna के जहरीले झाग के बीच कैसे मनेगी छठ? BJP ने Atishi सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

छठ पूजा, सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का महापर्व है, जिसमें श्रद्धालु चार दिन तक व्रत रखते हैं और निष्ठा से पूजा-अर्चना करते हैं। ITO के यमुना घाट पर कृत्रिम घाट और शुद्ध जल का प्रबंध किया गया है ताकि भक्तगण आसानी से पूजा कर सकें। इस वीडियो में हम आपको छठ पूजा की परंपराएं, विधि, और इससे जुड़ी विशेष बातें बताएंगे। देखिए कैसे पूर्वांचल की संस्कृति दिल्ली में भी धूमधाम से मनाई जा रही है।

Follow: Google News Icon
  • share