Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 10, 2024 at 11:07 AM IST

Chandrayaan-3 ने चांद पर Record किए सैकड़ों झटके, वैज्ञानिक भी हैरान | ISRO | Earthquake on Moon

आज से करीब एक साल पहले कि ये तस्वीर है । जिसने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है । Chandrayaan 3 मिशन के जरिए ही India चांद पर पहुंचा था । चंद्रमा पर Vikran Lander के जरिए ही इसकी लैंडिंग हुई थी। एक साल बाद फिर चंद्रयान-3 को लेकर ISRO ने बड़ी अपडेट दी है । जानकारी के मुताबिक चंद्रमा पर चंद्रयान-3 ने कई झटके महसूस किए हैं । जिसका अध्यन करने के बाद अब खुलासा किया गया है । चंद्रयान-3 को ISRO ने जब लॉन्च किया था तो उसमें कई उपकरण लगाए गए थे । अब इन्हीं उपकरणों ने चांद पर कुछ झटके दर्ज किए हैं । 

Live TV