Published Jun 12, 2024 at 2:47 PM IST
30 साल बाद खुला पुलवामा का बरारी मौज मंदिर, हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर किया पूजा-पाठ
Brari Maej Temple: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के मुर्रान गांव में स्थित बरारी मौज मंदिर में 30 साल बाद माता के जन्म दिवस का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर कश्मीरी पंडितों ने हवन-पूजन किया। इतना ही नहीं इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने भी इसमें हिस्सा लिया। कश्मीरी पंडितों और मुसलमानों ने मिलकर हवन किया।