BPSC Protest: Prashant Kishor और Pappu Yadav के बाद अब कौन छात्रों के समर्थन में उतरा?
पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर उतरे हैं जिकसे बाद अब पप्पू यादव भी छात्रों के स्पोर्ट रप रहें हैं BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। आगे बढ़ रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। BPSC अभ्यर्थी 70वीं BPSC प्रीलिम्स के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कुछ देर के लिए राजधानी पटना का गांधी मैदान रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। पुलिस और छात्र आमने-सामने हो गए। पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा दौबारा कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। 29 दिसंबर, रविवार को सीएम आवास का घेराव करने के प्रदर्शनकरी छात्र गांधी मैदान में जुटे। पुलिस ने छात्रों को यहां एकजुट होने की इजाजत नहीं दी थी, बावजूद बड़ी संख्या में छात्र यहां जाम हुए।