Published Dec 7, 2024 at 5:20 PM IST
BPSC chairman On Protest : छात्रों का शुभचिंतक है BPSC, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने छात्रों के बीच नॉर्मलाइजेशन और परीक्षा के कई पालियों में होने की अफवाह फैलाने वाले कोचिंग माफिया पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा "एक पाली में" होगी और छात्रों के हित में आयोग हमेशा तत्पर है। पटना में 70वीं BPSC सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्र परीक्षा पर स्टे लगाने की मांग कर रहे हैं।