Published Dec 24, 2024 at 5:33 PM IST
Bhopal में महिला को बीच सड़क डंडे से पीटा, छह लोग घायल
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में मंगलवार को दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद हो गया. दो पक्षों में झड़प हो गई, इसके साथ ही पथराव किया गया और तलवारें लहराई गईं. इस झड़प में छह लोग घायल हो गए हैं. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. यह घटना इलाके में तनाव का कारण बन गई, और मौके पर स्थानीय पुलिस को तैनात करना पड़ा. दोनों पक्षों के बीच कुछ समय से चल रहा विवाद अचानक हिंसक रूप ले लिया. झड़प के दौरान दोनों ओर से मारपीट हुई, जिसके चलते लोग घायल हो गए.