Published Dec 10, 2024 at 4:25 PM IST
Bangladesh के खिलाफ भारत में आक्रोश, Delhi से ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए साधु-संतों की बड़ी मांग!
Bangladesh: बांग्लादेश की राजनीति में आने वाले वक्त में कुछ बड़ा हो सकता है. पूर्व पीएम शेख हसीना अब खुलकर मैदान में उतर आई हैं. उन्होंने मौजूदा अंतरिम सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर यूनुस हत्यारे हैं. उन्होंने आवामी लीग के कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होना होगा और अपने देश को बचाना होगा. इससे कुछ ही दिन पहले शेख हसीना ने अमेरिका में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया था.