Published Dec 11, 2024 at 4:40 PM IST
Atul Subhash Suicide Case: 'सरकार के लिए पुरुषों की जिंदगी के मायने नहीं?-Deepika Narayan Bhardwaj
बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया है। 34 साल के अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को 1:20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी कर कहा है कि उनके पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है। सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया है। अतुल ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। अतुल ने यह भी लिखा कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था। वहीं इस मामले में दीपिका नारायण भारद्वाज का बड़ा बयान भी सामने आया है, सुनिए क्या कहा।