Download the all-new Republic app:
Published Dec 13, 2024 at 1:35 PM IST

Atul Subhash के ससुराल पहुंची Bengaluru Police, निकिता के घर नोटिस की कार्रवाई

Atul Subhash Case: बेंगलुरू पुलिस AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के मामले में जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच चुकी है। जौनपुर में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता रहती हैं। पुलिस यहां उनके घर पहुंची थी, लेकिन निकिता नहीं मिलीं। ऐसे में उनके घर पर नोटिस चिपकाया गया है। नोटिस में कहा गया है, "तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने के उचित आधार हैं। आपको 3 दिनों के भीतर बेंगलुरु में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है।" बेंगलुरू पुलिस ने गुरुवार को जौनपुर कोतवाली पहुंचने के बाद बेंगलुरू पुलिस के अधिकारियों ने जौनपुर पुलिस के साथ चर्चा की। दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर मामले पर आगे की रणनीति तैयार की। इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी की गई और पुलिसकर्मी कोतवाली से निकल गए।

Follow: Google News Icon
×

Share


Live TV