Published Sep 17, 2024 at 1:51 PM IST
CM बनते ही Atishi ने कह दी बड़ी बात, होगा बवाल ?
आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. कालकाजी विधानसभा सीट से विधायत आतिशी केजरीवाल की कैबिनेट में शामिल थीं और उनके पास एजुकेशन, पीडब्ल्यूडी जैसे 13 अहम पोर्टफोलियो थे. आतिशी को केजरीवाल का भरोसेमंद माना जाता है.