अटल गीत गंगा कार्यक्रम में Kumar Vishwas का ट्रोलर्स को करारा जवाब, मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा!
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कुमार विश्वास पहुंच गए। यहां उनका एकल काव्य पाठ होना है। इस कार्यक्रम सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। जग भरके अपराध सदा हीअपने शीश उठाए... रसका माखन सबने चाखा, चोर हम ही कहलाए। युग के दुर्योधन के जब जब अहंकार को कुचला, दुनिया जीती गांधारी के शाप हम ही ने खाए। अपनी चिरपरिचित अंदाज में एक बार फिर कवि कुमार विश्वास ने इन चार पंक्तियों के माध्यम से न सिर्फ अटल जी के राजनीतिक संघर्ष और जीवटता को श्रद्धांजलि दी, बल्कि सार्वजनिक जीवन की वजह से मंचासीन राजनेताओं के व्यक्तिगत हितों की तिलांजलि के कष्टकारी अनुभवों तक को रेखांकित किया। इन्हीं पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने ट्रोलर्स को भी जवाब दे डाला।