पब्लिश्ड Aug 13, 2024 at 11:02 PM IST
बलात्कार के दोषी Asaram को मिली Parole, किस ग्राउंड पर Jodhpur Court ने दी मंजूरी | R Bharat
नाबालिग से यौन उत्पीड़ के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को पहली बार पैरोल दी गई है। ये पैरोल आसाराम को मेडीकल ग्राउंड पर मिली है और इस दौरान वो महाराष्ट्र के माधोबाग में इलाज कराएगा. हालांकि पैरोल के दौरान वो पुलिस कस्टडी में ही रहेगा. क्यों और कैसे मिली परोल जानने कि लिए पूरी खबर देखें.