Published Nov 19, 2024 at 7:19 PM IST

Asaduddin Owaisi को संतों ने दिया दो हफ्ते का समय; 15 मिनट वाले बयान पर ललकारा!

असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान हैदराबाद के सांसद और AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट वाली टिप्पणी की जिक्र किया था। उसके बाद से राजनीतिक पार्टियों के नेता उन पर पलटवार कर रहे हैं। अभी उज्जैन के साधु संत भी इस मामले में कूद पड़े हैं, जिन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती दे डाली है।महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने कहा कि सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होगा। उन्हें (ओवैसी) आकर आजमाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम 15 मिनट नहीं, 15 दिन का समय देते हैं। जहां भी मिलना है, बता दो।' महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने सरकार से आग्रह किया कि महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी के वंशजों को ऐसी गतिविधियों का मुकाबला करने की छूट दी जाए। उन्होंने ओवैसी भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात भी कही।

Follow: Google News Icon
  • share