पब्लिश्ड Jan 24, 2025 at 5:58 PM IST
R.Bharat के रिपोर्टर से Amanatullah Khan की 'दादागिरी' सवाल पूछने पर धमकी | Breaking
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में गश्त के दौरान दो युवकों को पकड़ा, जिनकी बाइक पर मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर था, जिससे तेज़ आवाजें आ रही थीं। जब रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर ने इस मामले पर AAP विधायक अमानतुल्ला खान से सवाल पूछा, तो उन्होंने गुस्से में आकर रिपोर्टर को धमकी दे डाली। ऑन कैमरा अमानतुल्ला खान ने रिपोर्टर से कहा, "चला जा यहां से नहीं तो बहुत मारुंगा।" यह धमकी और विधायक की दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने राजनीति में VVIP कल्चर और कानून के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।