पब्लिश्ड Sep 2, 2024 at 5:38 PM IST
Amanatullah Khan Arrest: दरवाजे पर ड्राम, कुंडी नहीं खोली... ऐसे गिरफ्तार हुए AAP विधायक Amanatullah
आप और ED का इन दिनों जो रिश्ता बन गया है वो ऐसा लगता है कि ये बने ही एक-दूजे के लिए हैं. हर कुछ दिन के बाद किसी न किसी आप के नेता की ED से न चाहते हुए भी मुलाकात हो जाती है. कभी सिर्फ बातचीत में मामला सुलट जाता है, तो कभी दफ्तर बुलाया जाता है और ज्यादा मेहमान नवाजी करनी हो तो गिरफ्तार भी हो जाते हैं. जमानत भी होती है और पेशियां भी. मतलब इस रिश्ते के कई पहलू. इन्हीं में से एक की रस्म अदायगी करने एक बार फिर ED साजो सामान के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सुबह तड़के पहुंची.