Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 1, 2024 at 8:16 PM IST

Hindu Teachers Targeted in Bangladesh: हिंदू शिक्षकों से जबरन इस्तीफा, देखिए डरावनी तस्वीर

Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में करीब दो हफ्ते पहले अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बावजूद स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है। खासकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हमलों और अत्याचारों का सामना करने के बाद अब हिंदुओं को सरकारी नौकरियों से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अल्पसंख्यक समुदायों के कम से कम 49 टीचर्स को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं और दावा है कि इस्लामवादियों ने बेकरगंज सरकारी कॉलेज बरिशाल की प्रिंसिपल प्रो. शुक्ला रानी हलदर को हिंदू होने के कारण इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। ढाका यूनिवर्सिटी के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. चंद्रनाथ पोद्दार को भी इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर संजय कुमार मुखर्जी के साथ भी ऐसा हुआ है।

Live TV