पब्लिश्ड Dec 7, 2018 at 4:03 PM IST
VIDEO: दुबई में मीका सिंह को मुश्किल में देख फूट- फूट कर रोई राखी सांवत, कहा- 'आ रही हूं बचाने मेरे दोस्त'
भारत के मशहूर सिंगर और प्लबैक सिंगिंग में 'POP Songs' के 'KING' कहे जाने वाले मीका सिंह को दुबई में पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आज उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जना है. सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक सिंगर मीका सिंह पर 17 साल की एक नाबालिग ब्राजीलियन लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.