पब्लिश्ड Nov 22, 2018 at 5:41 PM IST
VIDEO: स्वीमिंग पूल में रोहित संग उतरी जसलीन मथारू, फिर यूं 'रोमांटिक सीन' में दिखी गजब केमिस्ट्री...
हिंदी टीवी जगत के सबसे विवादित और चर्चित शो बिग बॉग के घर में बनाने वाले रिश्ते काफी अजीब होते हैं. इतने अजीब कि अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि कौन कब किसका दोस्त और कब दुश्मन है. ऐसा ही कुछ इस बार के सीजन में होता दिखाई दे रहा है. सीजन की शुरूआत में जिन लोगों में तीखी अनबन होती थी अब वो वक्त के साथ मधुर रिश्तों में कायम होते दिखाई दे रहे हैं. अपने यहीं Guess किया हम जसलीन मथारू और रोहित सुचांति की बात कर रहे हैं.