पब्लिश्ड Jan 8, 2023 at 1:48 PM IST
EXCLUSIVE: Tunisha की मां वनिता शर्मा बोलीं; 'मैंने बेटी खोई है, शीजान को छोड़ने वाली नहीं हूं'
Tunisha Death Case: 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं... मम्मा आई लव यू...' यह तुनिषा के वो आखिरी शब्द थे जिसे उनकी मां ने आज भी सहेज कर रखे हैं। रिपब्लिक मीडिया को दिए इंटरव्यू में वनिता शर्मा ने अपनी बेटी से हुई बातचीत का ऑडियो शेयर किया। जिसमें बेटी की उन बातों को सुन एक मां की आंखे नम हो गईं।