Published Oct 19, 2024 at 5:37 PM IST
Rashtra Sarvopari Sammelan 2024: सिनेमा और राजनीति एक साथ कैसे Manage करते हैं Ravi Kishan?
रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने शिरकत की। रवि किशन ने फिल्मों से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर खुलकर बेबाकी से अपनी बात रखी। हाल ही उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है, उस पर भी उन्होंने खुले दिल से बताया। जब रविकिशन से पूछा गया कि वो राजनीति और फिल्में में एक साथ मैनेज कैसे कर लेते हैं? तो गोरखपुर से सांसद ने कहा कि इस दौरान मुझे नींद तो बहुत कम मिल पाती है मैं 4 से 5 घंटे ही सो पाता हूं लेकिन जब मैं सिनेमा करता हूं और मेकअप लगता हूं तो वह मेरे लिए ऑक्सीजन का काम करती है, वहां से मेरा परिवार चलता है।