पब्लिश्ड Oct 26, 2023 at 11:51 AM IST
R Bharat Summit: जब शंकर महादेवन ने गाया ‘सबसे आगे हैं हिंदुस्तानी’, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल
R Bharat Summit 2023: मशहूर सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन ने गुरुवार को रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' का आगाज किया। उन्होंने गणेश वंदना के साथ अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की। फिर आगे उन्होंने लोगों की फरमाइश पर ‘ब्रेथलेस’, ‘मितवा’, ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ जैसे गाने गाकर समां बांध दिया। उन्होंने ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ गाने में एक छोटा सा बदलाव भी किया जिसे सुन पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।